एकसाथ दो कंडोम इस्तेमाल करना गलत तरीका है. इससे कंडोम फटने के चान्सेस ज्यादा रहते है. बेहतर यही है की एकही कंडोम एक बार इस्तेमाल किया जाए. अब आपके सवालपर बात करते है. सबसे पहले आपको ये पता होना जरुरी है की HIV का संक्रमण कैसे होता है? शरीरमें सें निकलनेवालें अलग अलग स्त्रावों से एच.आय.व्ही. होने का धोका बढ जाता है. जैसे खून, वीर्य, मां का दुध या फिर सेक्स के पहले निकलनेवाला चिकनाईवाला स्त्राव हो. सेक्स के दौरान बिना कंडोम, मुं से किया गया सेक्स, गुदासे किया गया सेक्स और योनीमें लिंगप्रवेश के साथ किया गया सेक्स इससे एच.आय.व्ही. हो सकता है. इसके अलावा शुध्द न कि गयी इजेंक्शनकी सुईयां, खराब खून और मां से बच्चो को एच.आय.व्ही. हो सकता है.
अगर आप मराठी पढ सकते हो तो हमारे इस लेख को जरुर पढे.