यह एक गंभीर स्थिति है. आपके लिए और उससे अधिक उस लड़की के लिए. इसके आलावा उस लड़की का पति एवं घर (फॅमिली) भी इस बात से प्रभावित हो सकती है. लडकी शादी शुदा है तो जाहिर है की इसके कारन उसकी शादी खतरे में आ सकती है और यह बात उसे भी पता होगी.
अपने जिंदगी का फैसला कारना, अपना भला बुरा ख़ुद सोचना और निर्णय लेना यह उस लड़की का हक़ है. लेकिन आज जैसे चल रहा है वैसा ही कल भी चलेगा यह समझकर चलाना ठीक नहीं होगा. कोई न कोई फैसला उसे और आपको भी करना होगा. और यह फैसला जितना जल्दी हो उतना आप तीनो के लिए अच्छा होगा यह मेरा सुझाव है.