1 उत्तर
अगर सेक्स सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए होता तो, गर्भनिरोधक संसाधन बनाने की जरुरत क्यु पडती? आप को ऐसा लगता है तो वो आपकी निजी राय होगी. सिर्फ आपके अकेले की अपने खुद के लिए! … अगर आपके पार्टनर हो तो उनकी राय भी जरुरी है. अन्यथा वो उनके उपर अन्याय होगा. हर एक को अपनी राय रखने का अधिकार है पर हम किसी की उपर अपनी राय थोप नही सकते.
शादी करने की उम्र अभी बढ गयी है, लोग करे तो क्या करे? और अगर एक दुजे के सहमती से, सावधानता बरतते हुऐ सेक्स करे तो उसमे क्या हर्ज है? और क्या लॉस होगा? आप ही बताये.
आपले उत्तर प्रविष्ट करा