Mere wife ko pried month hoke panch din ho gaye hai to game panchve din sex karana chahiye kya or aisa karne se pried ayenge kya
यह आपके पत्नी के महावारी चक्र की लंबाई के उपर निर्भर है I माहवारी के पहले दिन से अगली माहवारी का पहला दिन याने मासिक चक्र I माहवारी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दो माहवारी के बीच का अंतर एक जैसा नहीं होता I वह २२ से ३४ दिन का हो सकता है I कभी कभी ३४ दिनों से अधिक या २१ दिन इतना छोटा हो सकता है I
माहवारी के अंतर को प्रभावित करने वाले कई घटक होते है I माहवारी के चक्र में अंडोत्सर्जन यह प्रमुख घटना है I बहुत लोगों की धारणा है कि अंडोत्सर्जन १४ वे दिन ही होता है I पर कभी-कभी जल्दी या देर से भी शुरू हो सकता है I इसके पहले और बाद में कुछ दिन लैंगिक सम्बन्ध बनाने से गर्भधारणा होती है I इसलिए यह काल समझना जरुरी होता है I
अगर गर्भधारणा नहीं चाहिए तो गर्भनिरोधक का इस्तेमाल किजिए !