periods asked 7 years ago

Mere wife ko pried month hoke panch din ho gaye hai to game panchve din sex karana chahiye kya or aisa karne se pried ayenge kya

1 उत्तर
Answer for pried answered 7 years ago

यह आपके पत्नी के महावारी चक्र की लंबाई के उपर निर्भर है I माहवारी के पहले दिन से अगली माहवारी का पहला दिन याने मासिक चक्र I माहवारी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दो माहवारी के बीच का अंतर एक जैसा नहीं होता I वह २२ से ३४ दिन का हो सकता है I कभी कभी ३४ दिनों से अधिक या २१ दिन इतना छोटा हो सकता है I

माहवारी के अंतर को प्रभावित करने वाले कई घटक होते है I माहवारी के चक्र में अंडोत्सर्जन यह प्रमुख घटना है I बहुत लोगों की धारणा है कि अंडोत्सर्जन १४ वे दिन ही होता है I पर कभी-कभी जल्दी या देर से भी शुरू हो सकता है I इसके पहले और बाद में कुछ दिन लैंगिक सम्बन्ध बनाने से गर्भधारणा होती है I इसलिए यह काल समझना जरुरी होता है I

अगर गर्भधारणा नहीं चाहिए तो गर्भनिरोधक का इस्तेमाल किजिए !

आपले उत्तर प्रविष्ट करा

13 + 6 =