एचआईवी वह वायरस है, जिसके कारण शरीर में एड्स की स्थिती आती है। एड्स एक ऐसी स्थिति है जहां शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली या रक्षा प्रणाली इतनी कमजोर हो जाती है कि वह अन्य बीमारियों से लड़ नहीं पाती है। आप सिर्फ देखकर नहीं बता सकते कि किसी को एचआईवी है या नहीं। किसी को एचआईवी है या नहीं, यह जानने का एकमात्र तरीका एचआईवी के लिए परीक्षण करवाना है। सेक्स के माध्यम से (ओरल, एनल या वजाइनल सेक्स) एचआईवी होने से बचने का सबसे सुरक्षित तरीका है कंंडोम का इस्तमाल करना. एचआईवी के प्रति अपने जोखिम को कम करने के तरीके के बारे में जानने के लिए वीडियो जरुर देखे।
#PrayasAmazeHindi
No Responses