एड्स एक बीमारी है, जो एचआईवी नामक वायरस के संक्रमण से होती है। कुछ यौनिक संबंधों के माध्यम से एचआईवी फैलता है, इसलिये इसे यौन संचारित रोग भी कहा जाता है। वर्तमान में एचआईवी पूरी तरह से ठिक कर सके ऐसी कोई दवाई उपलब्ध नहीं है। लेकीन अन्य दीर्घकालिन बीमारियों की तरह (जैसे मधुमेह) एचआईवी के विरुद्ध भी ऐसी दवाइयां उपलब्ध हैं जो एचआईवी को नियंत्रण मे रखती हैं और लंबे समय के लिये स्वस्थ जीवन जीने में मदद करती हैं। इसलिये किसी को #HIV है या नहीं यह जानना जरूरी है और उसका पता सिर्फ किसी को देखकर लगाया नही जा सकता। एचआईवी के साथ जीने के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा वीडियो अवश्य देखें!
#PrayasAmazeHindi
No Responses